लखनऊः ओमान में फंसीं उन्नाव समेत शहर की तीन महिलाओं को आजादी के दिन भारत लाया गया है। चेन्नई और पंजाब की भी एक-एक महिला को आजाद कराया गया है। पुलिस ने तीनों महिलाओं को अमौसी एयरपोर्ट पर लेने पहुंची और उनके परिवार वालों के पास ले गई। महिलाओं ने अपने साथ ओमान में हुए अत्यााचारों और बर्बरता के बारे में बात करते हुए बताया कि शेखों ने उन्हें खरीदा लिया था और 20-20 घंटे काम करवाते थे, काम में कोई भी गलती होने पर वो गरम पानी को उनके शरीर पर डालते थे। क्राइम ब्रांच ने महिलाओं के बयान दर्ज किए हैं। विदेश भेजने वाले एजेंट पर भी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजकर इन महिलाओं ने मदद मांगी थी।
बच्चों की परवरिश के लिए गई थीं ओमान, तबाह होे गई जिंदगी
रिजवी रोड निवासी 45 वर्षीय महिला ने बताया कि कई साल पहले पति उसे छोड़कर चला गया था। तीन बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उसके ही ऊपर आ गई। इसी बीच उसकी एक एजेंट से मुलाकात हुई। उसने ओमान में अच्छी नौकरी दिलवाने की बात कही। उसने उन्हें टूरिस्ट वीजा पर ओमान भेज दिया। वहां एक कंपनी ने उनको शेख को बेच दिया। वीजा खत्म होने की वजह से वह फंस गई। उम्मीद नहीं थी कि वह वापस आ पाएगी।
शेख ने मुक्त करने के लिए मांगे थे चार लाख
महिलाओं ने बताया कि जब उन्होंने शेख से वापस भेजने की मिन्नत की तो उसने घर वालों से फोन पर बात की। कहा कि चार-चार लाख रुपये भेजो तभी मुक्त करेंगे। हालांकि विदेश मंत्रालय के इनपुट पर ओमान सरकार ने महिलाओं को मुक्त कराया।
तमाम महिलाएं अभी भी फंसीं, एजेंट जाएंगे जेल
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि जानकारी के मुताबिक अभी भी तमाम महिलाएं ओमान में फंसी हैं। ये महिलाएं यूपी समेत कई राज्यों की हैं। सभी को मुक्त कराने का प्रयास जारी है। अब तक देशभर की 16 महिलाओं को आजाद कराया जा चुका है। डीसीपी ने बताया कि मामले में तीन एजेंट जेल भेजे जा चुके हैं। इन पर गैंगस्टर लगाया जाएगा। कुछ और नाम सामने आए हैं। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।