लखनऊ। सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के महत्व को देखते हुए इस पूरे कार्यक्रम की विभागीय स्तर पर निगरानी भी की जा रही है। इसी क्रम में नगरीय निकाय निदेशालय ने वृक्षारोपण अभियान के तहत सभी नगर निकायों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की गई है। साथ ही निदेशालय ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक कितने वृक्ष लगाए गए हैं, इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि शासन को इसकी सूचना दी जा सके। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने की दिशा में प्रयासरत योगी सरकार ने मिशन मोड में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है। सभी विभागों को भी वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। नगर विकास विभाग को पूरे प्रदेश में करीब 35 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य मिला है।
शासन को दें जानकारी
उत्तर प्रदेश में बीते एक वर्ष में 35 करोड़ वृक्ष लगाए गए थे। इस वर्ष भी इस लक्ष्य को हासिल किया जाना है। इसी के अंतर्गत सभी विभागों में युद्धस्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया है। नगर विकास विभाग को भी करीब 35 लाख (34.97 लाख) वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी के सापेक्ष नगरीय निकाय निदेशालय की ओर से समस्त नगर आयुक्तों को पत्र लिखकर अभियान में अब तक की प्रगति की रिपोर्ट मांगी है। सहायक निदेशक सविता शुक्ला की ओर से कहा गया है कि नगरीय निकायों में वृक्षारोपण के लिए निकायवार उपलब्ध कराए गए वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष निकायों द्वारा अब तक कराए गए वृक्षारोपण की सूचना शासन द्वारा तत्काल उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है। निकाय तत्काल निदेशालय के गूगक लिंक पर अब तक किए गए वृक्षारोपण की सूचना उपलब्ध कराएं, ताकि उसे शासन को उपलब्ध कराया जा सके।
शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की अपील
इससे पूर्व में निदेशक डॉ नितिन बंसल द्वारा जारी आदेश में नगरीय निकाय निदेशालय के सभी 762 निकायों को उसके क्षेत्रफल के हिसाब से वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया था। इसके अनुसार कुल 11257.98 यूएलबी एरिया में कुल 3497000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निकायों से निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने की अपेक्षा की गई है। इसी के अनुरूप प्रदेश भर के नगरीय निकायों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।