City NewsRegional

युवक ने बीच सड़क पर छात्रा को किया प्रपोज, इंकार करने पर मारे थप्पड़

भोपाल। एमपी के हरदा जिले से छेड़खानी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने स्कूल से आ रही छात्रा को पहले तो छेड़ा और फिर प्रपोजल ठुकराने पर उसे थप्पड़ भी जड़ दिए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया जिसके बाद आरोपी को उसके दोस्तों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना हरदा जिले में हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़िता का कहना है कि 19 सितंबर की शाम करीब 5 बजे के आसपास जब वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी, तभी रास्ते में वेयरहाउस के सामने उसे आरोपी आनंद अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा दिखा। छात्रा जब उसके करीब पहुंची तब आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसकी सहेलियों को जाने दिया। आरोपी आनंद ने उससे कहा कि ”मैं तुझसे शादी करना चाहता हूं, मेरी गाड़ी पर बैठकर मेरे साथ चल।” छात्रा ने आनंद के सामने हाथ जोड़े और घर जाने के लिए कहा और उसका प्रपोजल भी ठुकरा दिया। इसके बाद आनंद इतना गुस्सा हो गया कि उसने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिए।

पीड़िता के मुताबिक, युवक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने सात दिनों तक उसे गिरफ्तार नहीं किया, लेकिन बाद में मामला बढ़ने पर पुलिस ने सभी को शिकंजे में ले लिया। इसके साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH