City NewsOdd & WeirdRegionalUttar Pradesh

चोरी की रकम देख चोर को ख़ुशी से आया हार्ट अटैक, ज्यादातर पैसे इलाज में खर्च

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां दो चोरों ने मिलकर एक जगह पर चोरी की। इसके बाद जब चोरी की रकम के हिस्से हुए तो अपने पास आई इतनी बड़ी रकम को देखकर उनमे से एक चोर को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उसके साथी ने उसे अपस्ताल में भर्ती कराया। मज़े की बात ये है कि लूटे गए पैसे की ज्यादातर रकम बाद में उसके इलाज में ही खर्च हो गई।

यह मामला तब सामने आया जब कोतवाली देहात इलाके में पिछले महीने हुई चोरी के सिलसिले में दो चोरों में से एक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। चोर ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने सारी बात बताई।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक धर्म वीर सिंह ने कहा कि 16 और 17 फरवरी की रात को 2 चोर नवाब हैदर नाम के व्यक्ति के सार्वजनिक सेवा केंद्र में घुस गए और वहां चोरी की। हैदर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके सेंटर से 7 लाख रुपये से ज्यादा चोरी हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने नगीना पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाले अलीपुर से 2 आरोपियों — नौशाद और एजाज को गिरफ्तार कर यह मामला सुलझाया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH