मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के एक दावे ने महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल ला दिया है। नारायण राणे ने कहा है कि अगले साल मार्च महीने तक महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी और बीजेपी सत्ता में आएगी।
उन्होंने कहा कि यह बात मेरे अंदर की है, इसलिए मैं उसे अभी बाहर नहीं निकालना चाहता हूं। सरकार बनानी होती है या सरकार गिरानी होती है तो कुछ बात सीक्रेट रखनी पड़ती है।
उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का नाम लेकर कहा कि मार्च तक महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने की बात उन्होंने बोली है और उसे सच साबित करने के लिए हम काम करेंगे। साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे को लेकर कहा कि उनकी तबीयत खराब है, इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन गठबंधन सरकार ज्यादा दिनों की नहीं है।