NationalTop News

पिज्जा बांटने को लेकर बवाल चली गोली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीशान की पत्नी सादिया का सादमा से विवाद था और उसे अच्छा नहीं लगा कि उसके पति ने उसकी देवरानी को भी पिज्जा दिया। उन्होंने बताया कि बस इसी बात पर तीनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। अधिकारी ने बताया, ‘रात में सादिया ने अपने चारों भाइयों – मुंताहिर, तफसीर, शहजाद और गुलरेज को वेलकम इलाके में अपने घर बुलाया। उसके भाइयों का उसके ससुराल वालों से झगड़ा हुआ और इस दौरान मुंताहिर ने गोली चला दी, जो सादमा को लग गई।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सादमा के पेट में गोली लगी है और उसका GTB अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सादमा की हालत स्थित बताई जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH