NationalTop News

जम्मू के एक घर से छह लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू के एक घर में एक ही परिवार के छह लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उनकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और दो रिश्तेदारों हबीबुल्ला के बेटे नूर-उल-हबीब और फारूक के बेटे सजाद अहमद के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इन मौतों का सही कारण पता चल सकेगा।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि इन शवों पर किसी भी प्रकार की चोट या गोली के निशान नहीं हैं। हो सकता है किसी ने इन्हे जहर दिया हो या फिर इन्होने खुद जहर खाकर आत्महत्या की हो। पुलिस को सबसे पहले एक महिला ने फोन करके बताया कि उसका अपने भाई से कई दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वो फोन नहीं उठा रहा है। महिला ने आशंका जताई कि कहीं उसके भाई के साथ कुछ हो तो नहीं गया? इसके बाद पुलिस शख्स की खोज में जुट गई।

महिला के भाई की खोज में पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वहां दरवाजा बंद पाया, लेकिन घर के अंदर से लाश की बदबू आ रही थी। जिसके बाद पुलिस टीम दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर गई, जहां छह शव पड़े थे। पुलिस ने इसके बाद सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH