Uttar Pradesh

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लूट नहीं, डकैती हुई है: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जगह-जगह से उखड़ जाने को लेक तंज किया। अखिलेश ने कहा, “बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण में बड़े-बड़े नेताओं ने लंबी चौड़ी बातें की और लोकार्पण के पांच दिनों बाद ही उस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। एक्सप्रेस वे कुछ देर की बरसात झेल नहीं पाया। इससे लगता है कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लूट नहीं, डकैती हुई है।”

अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में तिर्वा में कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कराया था, जो बनकर तैयार हो गया, लेकिन बीजेपी सरकार अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में वहां एक डॉक्टर तैनात नहीं कर पाई।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज को पूरा बजट न देने का भी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज इसलिए बनवाया था, ताकि लोगों को जिले में ही सारी सुविधाएं मिलें, लेकिन प्रदेश सरकार गरीबों के इलाज की व्यवस्था करने में ही नाकाम हो रही है। उन्होंने पूछा कि मेडिकल कॉलेज को पैसा नहीं मिलता, तो आखिर यह पैसा जा कहां रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH