National

दिल्ली में इस साल भी पटाखों पर रहेगा बैन, ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक

नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल भी दिवाली पर पटाखे बैन रहेंगे। सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। इस पर नियंत्रण रखने के लिए केजरीवाल सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पटाखों के उत्पादन, भंडारण, सेल, इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है।

इसके साथ ही गोपाल राय ने यह भी बताया कि इस बार पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी बैन रहेगा। पटाखों के उत्पादन ,भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर यह बैन अगले साल जनवरी तक लागू रहेगा।

इस प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी। गोपाल राय ने यह भी बताया कि सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस पॉइन्ट्स पर विंटर एक्शन प्लान बना रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH