नई दिल्ली। अगस्त का महीना खत्म होने को है, तीन दिन बाद सितम्बर शुरू हो जायेगा। इस बार सितंबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। आरबीआई ने बैंक हॉलिडेस की लिस्ट जारी कर दी है।
इस बार सितम्बर के महीने में 15 दिन की छुट्टी रहेगी। अगर आपको बैंक में कोई काम निपटाना है कि इसी तीन दिन में निपा लें वर्ण अगले महीने 15 दिन की छुट्टी में आपका काम लटक सकता है।
आइए जानते हैं सितंबर में कब कब रहेगी छुट्टी
1 सितम्बर, 4 सितम्बर, 7 और 8 सितम्बर, 14 और 15 सितम्बर , 17 और 18 सितम्बर, 20 , 21 सितम्बर, 22, 23 सितम्बर, 28 और 29 सितम्बर
=>
=>
loading...