मुंबई। अक्षय कुमार के हेयर ड्रेसर मिलन जाधव उर्फ मिलानो इस दुनिया में नहीं रहे। अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। मिलानो 15 सालो से खिलाडी कुमार के हेयर ड्रेसर थे। साथ ही वो कई सेलेब्रिटीज़ के भी हेयर स्टाइलिस्ट रह चुके हैं।
अक्षय कुमार इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि मिलानो अब उनके बीच नहीं रहे। उन्होने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की और लिखा, ‘आप अपने फंकी हेयर स्टाइल और स्माइल से इस भीड़ में बिल्कुल अलग थे। आपने हमेशा इस बात का ध्यान रखा की मेरे बाल ख़राब न हो। आप 15 सालो से मेरे साथ जुड़े हुए थे। मैं इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा हूँ कि आप मेरे बीच नहीं रहे। मैं आपको मिस करूँगा। ॐ शान्ति।
बता दें मिलन जाधन को फिल्म इंडस्ट्री में मिलानो के नाम से जाना जाता था। अक्षय कुमार के अलावा वो कई और सेलिब्रिटी के भी हेयर स्टाइलिस्ट थे। सोशल मीडिया पर करीना कपूर, कियारा आडवाणी, शिखर धवन, बाबी देओल, अजय देवगन, अर्जुन कपूर, आमिर खान और रजनीकांत जैसे सितारों के साथ उनकी तस्वीरें देखने को मिली हैं। मिलानो का काम अक्षय कुमार के साथ-साथ बॉलीवुड के अन्य सितारों को भी काफी पसंद आता था।