लंदन। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रिकार्ड बना दिया है जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क टेलर ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टेलर ने महसूस किया कि 31 साल की उम्र में रूट के पास टेस्ट क्रिकेट के कई और साल बचे हैं, उन्होंने कहा कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड हासिल करने योग्य है। स्काई स्पोर्ट्स पर टेलर ने कहा, रूट में कम से कम पांच साल बचे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड हासिल करने योग्य है।
टेलर ने कहा, रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है । वह अपने करियर के शीर्ष पर है, इसलिए अगर वह स्वस्थ रहता है तो वह 15,000 से ज्यादा रन बना सकता है। इंग्लैंड के महान एलिस्टेयर कुक ने भी पूर्व टेस्ट कप्तान की प्रशंसा करते हुए बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, मैं सिर्फ (रूट्स) बल्लेबाजी से प्यार करता हूं। रूट अपने देश के केवल दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कुक के बाद 10,000 टेस्ट रन बनाए हैं।