RegionalSports

इस भारतीय क्रिकेटर ने महज 28 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, क्रिकेट जगत स्तब्ध

शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवा क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा का निधन हो गया है। सिद्धार्थ महज 28 साल के थे। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के तहत बसदेहड़ा के निवासी 28 वर्षीय सिद्धार्थ ने गुजरात के वडोदरा में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सिद्धार्थ के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।

मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है और सिद्धार्थ हिमाचल की टीम के सदस्य भी थे। लेकिन लंबी बीमारी के चलते इस खिलाड़ी को बेहद छोटी सी उम्र में दुनिया से जाना पड़ा है।

बता दें कि सिद्धार्थ लंबे समय से बीमार थे। पिछले 2 हफ्ते से वो बीमार होने के चलते खेल से दूर थे और उनको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीच में उनके ठीक होने की खबर भी मिली थी। लेकिन अचानक इस खिलाड़ी का स्वास्थ एक बार फिर से बिगड़ गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH