Sports

अपनी मौत की खबर से परेशान हुआ ये पाकिस्तान तेज गेंदबाज, वीडियो बनाकर कहा- भाई मैं जिंदा हूं

नई दिल्ली। अब तक पाकिस्तान के लिए 34 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके गेंदबाज उस्मान शिनवारी आजकल सुर्खियों में हैं। उनके सुर्खियों में रहने का कारण भी अजीब है। दरअसल पाकिस्तान में उस्मान शिनवारी की मौत की अफवाह बड़ी तेजी से फैल रही है। जब ये अफवाह उनतक पहुंची तो खुद उन्होंने सामने आकर लोगों को बताया कि भाई मैं जिंदा हूं।

दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। इसमें पाकिस्तान में खेले जा रहे एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी मैच में फील्डिंग करते हुए बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से शेयर होने लगा, जिसमें कहा गया कि उस्मान शिनवारी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। यही नहीं वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया में भी इस खबर को चलाया गया। कई लोगों ने उस्मान को श्रद्धांजलि में देना शुरू कर दिया।

उस्मान शिनवारी ने मामले के तूल पकड़ने के बाद खुद सामने आकर इसपर सफाई दी और अपने तबीयत के बारे में बताया। शिनवारी ने ट्वीट कर कहा कि मैं बिलकुल ठीक हूं अल्‍लाह का शुक्र है. मेरे पूरे परिवार को लोग कॉल कर रहे हैं। सम्‍मान के साथ कहना चाहता हूं कि इतनी बड़ी खबर चलाने से पहले तस्‍दीक कर लिया करें। शुक्रिया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH