नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी आत्मकस्था में टीम ही अपने पूर्व साथी खिलाड़ी सलीम मलिक पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा है कि वो मेरे साथ नौकरों जैसा व्यवहार करते थे। वहीं वसीम अकरम के इस बयान पर सलीम मलिक का भी रिएक्शन आया है।
सलीम मलिक ने कहा कि ‘मैंने उन्हें (वसीम अकरम) कॉल करने की कोशिश की है लेकिन उसने जवाब नहीं दिया है। मैं उससे जानना चाहूंगा कि मेरे पर ऐसे आरोप क्यों लगाए हैं’। मलिक ने उस बात पर भी अपनी बात रखी जिसमें अकरम ने आरोप लगाया था कि उन्होंने मुझसे अपने कपड़े और जूते साफ करने के लिए भी कहा था। इसपर मलिक ने रिएक्ट किया औऱ कहा, ‘अकरम वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते थे, ऐसा नहीं है कि वह इसे हाथ से धोता था।
अपनी बात आगे रखते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, यदि मैं संकीर्ण सोच वाला इंसान होता तो उससे ज्यादा बॉलिंग नहीं करवाता। मैं उससे पूछूंगा कि मेरे बारे में ऐसा क्यों लिखा है। ‘बता दें कि अकरम ने अपनी आत्मकथा में इन सभी बातों का खुलासा किया है जिसमें उन्होंने सलिम मलिक को लेकर लिखा है कि, ‘‘वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाता थे. वह नकारात्मक, स्वार्थी थे और मेरे साथ एक नौकर की तरह व्यवहार करता थे। उसने मांग की कि मैं उसकी मालिश करूं, उसने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने का आदेश दिया था।