लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अखिलेश पर हमलावर हैं। अब उन्होंने सैफई महोत्सव और दीपोत्सव की तुलना कर अखिलेश को घेरा है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, प्रदेश की पहचान अब ‘दिव्य कुंभ’ और ‘भव्य दीपोत्सव’ से है, वही रहेगी। प्रदेश की पहचान ‘सैफई महोत्सव’ से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे।
वहीँ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी अखिलेश को निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “श्री अखिलेश यादव जी UP की जनता नहीं भूली है, जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठा रहता है कोई गुंडा, समाजवादी पार्टी का नारा, ख़ाली प्लॉट हमारा, न गुंडागर्दी न भ्रष्टाचार फिर एक बार भाजपा सरकार.”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, भाजपा का मतलब सुशासन,विकास और ग़रीब कल्याण,सपा बसपा कांग्रेस की तिकड़ी का मतलब गुंडागर्दी,दंगा,भ्रष्टाचार की जुगलबंदी है, यूपी के जन जन की यही पुकार,फिर एक बार भाजपा और कमल की सरकार।