नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के बाद जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रिंसिपल को मेल के जरिए धमकी मिली है। पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है। मोती डंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को सबसे पहले मेल मिला था। इसके अलावा महेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, निवारू रोड सेंट टेरेसा सहित अन्य स्कूलों में मेल आया। सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, एटीएस की टीम मौके पर पहुंची है और स्कूल को खाली करवाया गया है। अभी तक सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूलों के प्रिंसिपल को ईमेल भेजा, जिसमें लिखा कि आज स्कूल की बिल्डिंग को बम से उड़ा दिया जाएगा। आनन-फानन में ईमेल की सूचना पुलिस विभाग को दी गई। पुलिस टीमें बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आईं। बच्चों को उनके मां-बाप को बुलाकर उनके साथ घर भेज दिया गया।
बता दें कि बीते दिन भी राजस्थान के जयपुर में तिलक नगर स्थित MPS स्कूल को धमकी मिली थी। स्कूल के ऑफिशियल मेल आईडी पर बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बगरू स्थित MPS, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूलों और मालपुरागेट बम्बाला पुलिया स्थित स्कूल को भी धमकी भरे ईमेल पहुंचे।
जानकारी मिलते ही मोती डूंगरी पुलिस और आदर्श नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग और बम स्कवाड की टीमों ने कोना-कोना खंगाला, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि अब गर्मियों की छुट्टियां पड़ गई हैं, लेकिन स्कूल में स्टाफ आता रहेगा। इनके अलावा दिल्ली के 2 सरकारी अस्पतालों समेत IGI एयरपोर्ट, अहमदाबाद, लखनऊ, अगरतला, पटना, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, जयपुर,कालीकट, बागडोगरा के एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिली थी।