मुंबई। बीते दिनों लारेंस बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी को लेकर मुंबई पुलिस ने उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके साथ ही मुंबई पुलिस की एक टीम पंजाब रवाना हो गई है। दरअसल सिंधु मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला हैं कि वे सलमान की रेकी करने मुंबई गए थे ।
आपको बता दें कि ये मामला 3 महीने पुराना है। सलमान के पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर निकले निकले थे। उन्हें एक लेटर मिला था जिसमें लिखा गया था, ‘सलमान बहुत जल्द ही आपका मूसेवाला होगा।’ धमकी मिलने के बाद सलीम खान ने बांद्रा पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज कराया था।
लारेंस सलमान खान को मारने के लिए 4 बार योजना बना चुका है। हालांकि हर बार वो अपने प्लान में नाकाम रहा। लारेंस ने सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत को भी जान से मारने की धमकी दी थी और लिखा की दुश्मन का दोस्त दुश्मन ही होता है।