Regional

अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर तीन मजदूरों की मौत, पालकी टूटने से हुआ हादसा

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से एक बार फिर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हादसे की जानकारी सामने आई है। दरअसल, सरखेज में झवेरी ग्रीन नाम की एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर तीन मजदूरों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात झवेरी ग्रीन कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल पर पालकी टूटने से तीन मजदूर नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत सपोर्ट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद निर्माण स्थल पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस घटना की जिम्मेदार कौन है, इस बात का खुलासा जांच के बाद होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH