City NewsTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

यूपी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास मिला टाइम बम, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

बाराबंकी। लखनऊ के निकटतम रेलवे स्टेशन सफेदाबाद के पीछे कुछ टाइम बम बरामद हुए। बमों की छानबीन के लिए लखनऊ से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जिस जंगल में बम मिला है, उस प्रक्षेत्र को पुलिस ने घेर दिया है। यहां किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। राजधानी के पास मिले टाइम बम से पुलिस महकमे में हड़कंप है। लोगों में चर्चा है कि यह बम यहां छिपाए गए थे, बाराबंकी या लखनऊ को दहलाने की साजिश हो सकती है।

लखनऊ से बार्डर से महज तीन किलो मीटर दूर सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे चार टाइम बमों को दो ग्रामीणों ने देखा। बताया जा रहा है कि यह लोग वहां पर शौच के लिए गए थे, टिक-टिक की आवाज सुनकर 112 को सूचना दी। पीआरवी के पहुंचने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक, सतरिख और नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। यहां चार बम बरामद हुए। बमों की सूचना पर हड़कंप मचा रहा। अफरा-तफरी का माहौल रहा।

jagran

यह टाइम सतरिख और नगर कोतवाली थाना के बार्डर पर स्थित जंगल में मिले हैं। जीआरपी भी बुलाई गई है। लखनऊ से एसपी ने तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाया है। टीम हालांकि अभी पहुंची नहीं है। चर्चा है कि लखनऊ, बाराबंकी या रेलवे स्टेशन सफेदाबाद को दहलाने की साजिश थी।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पीछे टाइम बम मिले हैं, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गयाहै। जब तक टीम नहीं आ जाती है, उस क्षेत्र को घेर दिया गया है। रेलवे स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर चार बम मिले हैं। जांच की जा रही है कि यह बम कहां से आए हैं। रेलवे पुलिस भी छानबीन कर रही है।

=>
=>
loading...