BusinessScience & Tech.

Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉच, जानें कीमत

Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच टेंपरेचर सेंसर, हार्ट रेट सेंसर और मल्टीपल वॉच फेसेज के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में स्क्वॉयर डायल दिया गया है और इसे पांच कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। Helix Smart 2.0 की बैटरी को लेकर 9 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें तीन अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच को खरीदने वालों को एक महीने का DocOnline का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Timex Helix Smart 2.0 की कीमत
Timex Helix Smart 2.0 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से प्राइम डे सेल में ब्लैक, ब्लैक मेश, ग्रीन, ग्रीन रोज मेश और व्हाइट कलर में होगी।

Timex Helix Smart 2.0 के फीचर्स
Timex Helix Smart 2.0 में 1.55 इंच की कलर डिस्प्ले है जिसके साथ टच-स्क्रीन का भी सपोर्ट है। वॉच के राइट साइड में एक फिजिकल बटन दिया गया है। इसके अलावा इसमें बॉडी टेंपरेचर मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं। इसकी बैटरी को लेकर 9 दिनों के बैकअप का और स्टैंडबाय टाइम 15 दिनों का है। करीब तीन घंटे में वॉच को फुल चार्ज किया जा सकता है।

Helix Smart 2.0 में 10 स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें ट्रेडमिल, बास्केटबॉल, योग, फुटबॉल आदि शामिल हैं। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस वॉचको IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें चार वॉच फेसेज मिलेंगे, हालांकि एप के जरिए 20 अन्य वॉच फेसेस का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 

=>
=>
loading...