गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में आज से पोलियो अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस अभियान के चलते करीब 3.40 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम हैं। अभियान की शुरुआत रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से करेंगे।
अभियान को लेकर हर सेंटर पर पोलियो खुराक पहुंचा दी गई है। रविवार को 1.40 लाख बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएगी। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी जिला टीकाकरण प्रभारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। निर्देश दिया कि सुपरवाइजर हर बूथ की निगरानी करते रहें।
=>
=>
loading...