NationalTop News

कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में लगा एक हफ्ते का कर्फ्यू

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एक हफ्ते तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में ये फैसला हुआ है। दिल्ली में सोमवार (आज) रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी।

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,486 नए मामले सामने आए थे। जबकि 12,649 लोग ठीक हुए हैं और 141 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल 8,03,623 मामले सामने आ चुके हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 61,005 है। जबकि अब तक कुल 7,30,825 लोग ठीक हुए हैं और कुल 11,793 लोगों की मौत हुई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH