RegionalTop News

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लगेंगे ट्रैकिंग डिवाइस, सीएम नायब सिंह सैनी ने दिए कड़े निर्देश

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में परिवहन विभाग के अधिकारियों के बैठक की। बैठक में सीएम सैनी ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। बैठक में महिला सुरक्षा के लिए सार्वजनिक परिवहन वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान के लिए वैज्ञानिक अध्ययन किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने राज्य में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में खास कदम उठाया है।

बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी उपस्थित रहे। इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया कि प्रणाली को आपातकालीन प्रणाली 112 सेवा के साथ जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विशेष रूप से स्कूली वाहनों की फिटनेस की निगरानी के भी निर्देश दिए। इसके तहत राज्य में सभी स्कूल बसों की नियमित जांच करने और इन वाहनों की तकनीकी स्थिति पर ध्यान रखने के लिए कहा गया है। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश सहित विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH