केरल | दिवाली के उत्सव से पहले केरल में दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात हुए हादसे में 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के संबंध में कासरगोड़ पुलिस ने बताया कि आठ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नीलेश्वरम में पटाखों से उत्सव के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक कासरगोड़ के नीलेश्वरम में पटाखों से उत्सव मनाया जा रहा था। इसी दौरान आधी रात के करीब हादसा हुआ, जिसमें 150 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति के आतिशबाजी करने और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 8 मंदिर समिति सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में कहा गया है कि लापरवाही के कारण आतिशबाजी भंडारण क्षेत्र में आग लग गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आतिशाबाजी के गोदाम में आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल सका है। चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।