BusinessTop News

26 दिसंबर से ट्रेन किराए में बढ़ोतरी लागू, लंबी दूरी की यात्रा हुई महंगी

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसे 26 दिसंबर यानी आज से लागू कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले की घोषणा पांच दिन पहले की गई थी, जिसे अब औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।

रेलवे ने साफ किया है कि बढ़ा हुआ किराया केवल 26 दिसंबर या उसके बाद बुक की जाने वाली टिकटों पर ही लागू होगा। इससे पहले बुक की गई टिकटों पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह साल 2025 में किराए की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले जुलाई महीने में भी रेलवे ने किराए में संशोधन किया था।

कम दूरी के यात्रियों को राहत

रेलवे ने रोजाना यात्रा करने वाले नौकरीपेशा और आम यात्रियों को राहत देते हुए कम दूरी की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ाया है। साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे के मुताबिक, इस दायरे में सफर करने वाले यात्रियों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है। हालांकि, 215 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने पर साधारण श्रेणी के टिकटों में प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा।

रेल मंत्रालय का क्या कहना है

रेल मंत्रालय ने बताया कि तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और सामान्य गैर-उपनगरीय सेवाओं में संशोधित किराया लागू किया गया है। हालांकि, एसी मेमू और डेमू सेवाओं को जहां लागू हो, वहां इससे अलग रखा गया है।

रेलवे के अनुसार, इन सभी ट्रेनों के मौजूदा मूल किराए को स्वीकृत वर्ग-वार मूल किराए के अनुरूप संशोधित किया गया है। यानी भारतीय रेलवे की प्रमुख और विशेष सेवाओं वाली ट्रेनें भी बढ़े हुए किराए के दायरे में आएंगी। रेलवे ने दोहराया है कि 26 दिसंबर से पहले बुक की गई किसी भी टिकट पर नया बढ़ा हुआ किराया लागू नहीं होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH