RegionalUttar Pradesh

यूपी में दर्दनाक हादसाः रामपुर में डीसीएम और कार की जोरदार भीड़ंत, हादसे में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार को  कैंटर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल  है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना सिविल लाइंस थाना इलाके के अजीतपुर बाईपास पर हुई है। शनिवार सुबह एक इको कार में छह लोग सवार होकर बरेली से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। इस दौरान अजीतपुर बाईपास पर मुरादाबाद की ओर से आ रहे एक डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी।

हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि  हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य घायल महिला का उपचार किया जा रहा है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मोर्चरी में भेज दिया है। अभी तक किसी भी मृतक की शिनाख्त नही हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। डीसीएम चालक फरार है।
 

=>
=>
loading...