नई दिल्ली। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद काम से कम तीन बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को मारने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन हर बार वो बच निकलने में कामयाब रहे।
टाइम्स ऑफ लंदन की रिपोर्ट के अनुसार, जब युद्ध-विरोधी रूसियों ने दो अलग-अलग भाड़े के समूहों के बारे में यूक्रेन को खुफिया जानकारी दी, तो हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया था।
यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा सचिव ने टाइम्स के अनुसार स्थानीय टीवी स्टेशनों को बताया, “मैं कह सकता हूं कि हमें रूस की संघीय सुरक्षा सेवा से जानकारी मिली है, जो इस खूनी युद्ध में भाग नहीं लेना चाहते हैं।”
टाइम्स ने बताया कि दो प्रयासों के पीछे क्रेमलिन समर्थित वैगनर समूह का हाथ था। यदि वे सफल होते तो मास्को हत्या की साजिश में सीधे शामिल होने से इनकार कर सकता था।