बंगाल। तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली एक नई मस्जिद बनाने की योजना की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मस्जिद मुर्शिदाबाद जिले में मौजूद बेलडांगा में बनाई जाएगी और इसका काम 6 दिसंबर 2025 से पहले शुरू हो जाएगा। विधायक ने कहा कि इसको बनाने में पैसों की भी कोई कमी नहीं होगी।
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने इस बात पर जोर दिया कि पश्चिम बंगाल की 34 फीसदी आबादी मुस्लिम है और उनके प्रस्ताव का मकसद उनकी भावनाओं को ध्यान में रखना और सम्मान के साथ जीने के उनके अधिकार को तय करना है। उन्होंने भरोसा दिया कि परियोजना के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी। मस्जिद बेलडांगा में दो एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी और एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट का गठन किया जाएगा। इसमें स्थानीय मदरसों के अध्यक्षों और सचिवों समेत 100 से ज्यादा सदस्य शामिल होंगे।
BJP-कांग्रेस ने की आलोचना
वहीं हुमायूं कबीर के इस बयान पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह राजनीतिक लाभ के लिए समुदायों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल इस तरह के भड़काऊ बयान देकर जानबूझकर आग से खेल रही है। हम मुख्यमंत्री से तत्काल स्पष्टीकरण देने की मांग करते हैं।’’ वहीं मुर्शिदाबाद से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इस बयान की आलोचना की है। अधीर रंजन चौधरी ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और विभाजनकारी बताया।