कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले एक तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक के परिवार ने ‘राजनीतिक दुश्मनी’ को लेकर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने जानकारी दी कि दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित जियारुल मोल्ला को बसंती के एक गांव में सड़क के किनारे गोली से घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक जियारुल मोल्ला के परिवार ने दावा किया कि वे युवा तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे और उन्हें लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस के अनुसार, पीड़ित के परिवार का मानना है कि उनकी राजनीतिक दुश्मनी के कारण उनकी हत्या की गई है। मामले की जांच चल रही है।