देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार शाम को करीब चार बजे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना त्यागपत्र सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक कल यानी बुधवार बीजेपी की विधायक दल की बैठक हो सकती है जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। नए मुख्यमंत्री के लिए सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट और प्रदेश सरकार के मंत्री धन सिंह रावत प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं।
बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकले पिछले कुछ दिनों से चल रही थीं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया है।