City NewsRegional

समलैंगिक संबंध से परेशान होकर युवक ने लगाईं फांसी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शहर के हजीरी स्थित तिकोनिया पार्क कांचमील की है। युवक की लाश फंदे से लटकती देखकर वहां हड़कप मच गया। सुसाइड की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची हजीरा थाना पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने खुद के साथ जबरदस्ती समलैंगिक संबंध बनाने की बात लिखी है। साथ ही अपनी मां के लिए लिखा है कि अगला जन्म लेकर आपसे मिलूंगा।

जानकारी के मुताबिक परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार को जब बेटा घर लौटा तो सीधा अपने कमरे में चला गया। घरवालों को लगा कि वो थक गया है। इसी करण उसको परेशान नहीं किया। देर रात जब उसके कमरे में गए तो वो फांसी के फंदे से लटका हुआ था।

नोट में उसने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग पर शोषण का आरोप लगया है। जिस नाबालिग का नोट में जिक्र है वो मंगलवार सुबह से गायब है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH