Regional

शिवनेरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में ‘रिदम ऑफ इंडिया’ के संग दिखी राष्ट्रीय एकता की झलक

पुणे। शिवनेरी स्कूल आवासीय में आयोजित वार्षिकोत्सव की थीम “रिदम ऑफ इंडिया” रही, जिसके अंतर्गत भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों का सुंदर संगम प्रस्तुत किया गया। रंग-बिरंगी वेशभूषा, लयबद्ध नृत्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता का सशक्त संदेश दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय नौसेना के कमांडर सारंग गलांडे ने विद्यार्थियों को अनुशासन, धैर्य और ईमानदारी के साथ निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया। “सच्ची मेहनत और ईमानदारी निश्चित रूप से सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।

प्राचार्य संजय मिश्रा ने इस वर्ष विद्यार्थियों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण करने से लेकर बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम, खेलकूद में जिला स्तर से लेकर नेशनल क्रिकेट लीग तक चयन, विज्ञान परियोजनाओं में तालुका स्तर से लेकर सीबीएसई पुणे रीजन में तृतीय स्थान जैसी शानदार उपलब्धियाँ प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर संस्थापक डॉ. चंद्रकांत कंसे,अध्यक्ष डॉ. सरस्वती कंसे,सचिव शुभंकर कंसे,सीईओ श्रद्धा कंसे, कैम्पस इंचार्ज राजेंद्र मुरादे, प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेश्वर पटाडे, विद्यालय सलाहकार अमोल थोरात सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति,अभिभावक उपस्थित रहे।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH