न्यूयार्क। ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाया है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर हालात काबू में नहीं आए, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में ईरान को पूरी तरह तबाह किया जा सकता है। इससे पहले भी ट्रंप ईरान में सत्ता परिवर्तन की बात कर चुके हैं।
ट्रंप के इस बयान पर ईरान की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। तेहरान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर अमेरिका ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई कदम उठाया, तो उसका जवाब बेहद कठोर होगा। ईरानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबोलफजल शेकारची ने कहा कि अमेरिका को ऐसे किसी भी कदम के गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे और यह टकराव उनकी सीमाओं से कहीं आगे तक जाएगा।
ईरान की यह चेतावनी ट्रंप के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने खामेनेई को देश की स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए तीखी आलोचना की थी और उन्हें शासन प्रणाली सुधारने की नसीहत दी थी।
इस बीच, ईरान में विरोध प्रदर्शनों की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, अब तक कम से कम 4,519 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26,300 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये प्रदर्शन दिसंबर के अंत में महंगाई बढ़ने और मुद्रा के मूल्य में गिरावट के कारण शुरू हुए थे, जो अब सत्ता परिवर्तन की मांग में बदल गए हैं। ईरानी सरकार का आरोप है कि इन आंदोलनों को अमेरिका और इजरायल का समर्थन प्राप्त है।




