InternationalNationalTop News

रूसी तेल को लेकर ट्रंप की भारत को चेतावनी, टैरिफ और बढ़ाने के दिए संकेत

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में वेनेजुएला के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत पर लगाए गए टैरिफ को और बढ़ाया जा सकता है। इस बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस का भी उल्लेख किया।

इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाया था, जिसमें भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ शामिल था। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप ने कहा, “इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में मुझे खुश करना चाहते थे। वह एक अच्छे इंसान हैं। उन्हें पता था कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने से मैं खुश नहीं था। अगर भारत रूसी तेल खरीदना जारी रखता है, तो हम बहुत जल्द टैरिफ और बढ़ा सकते हैं।”

दरअसल, अगस्त 2025 में ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया था। वह भारत और रूस के बीच तेल व्यापार से नाराज़ थे और इस मुद्दे पर कई बार अपनी असहमति जता चुके हैं। ट्रंप के इस फैसले के चलते दोनों देशों के बीच ट्रेड डील लंबे समय तक अटकी रही।

ट्रंप चाहते थे कि भारत अमेरिकी कंपनियों के लिए अपना बाजार पूरी तरह खोले और डेयरी तथा कृषि (एग्रीकल्चर) सेक्टर में अमेरिका को प्रवेश दे। हालांकि, भारत अपने रुख पर कायम रहा और इन शर्तों को स्वीकार नहीं किया।

भारत और रूस के बीच दशकों से मजबूत संबंध रहे हैं और दोनों देशों के बीच लगातार व्यापार होता रहा है। ट्रंप की नाराज़गी का मुख्य कारण भी यही है, जिसका जिक्र उनके हालिया बयान में साफ तौर पर देखने को मिलता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH