लखनऊ। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) की संयुक्त उद्यम कंपनी टुस्को लिमिटेड, लखनऊ के द्वारा 16 अगस्त से 15 नवंबर के मध्य सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण हेतु टुस्को लिमिटेड के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा गुरूवार को राजधानी लखनऊ में एक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उप महाप्रबंधक (सतर्कता) धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।
सतर्कता रैली जो यूपीनेडा भवन से प्रारंभ होकर गोमतीनगर बाजार, थाना विभूति खंड, होटल हयात रीजेन्सी, विभूति खंड से होते हुए वापस यूपीनेडा भवन पर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में टुस्को लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पहले हमें उसका विरोध भी करना आना चाहिए। यह तभी संभव है जब राष्ट्र समर्पण की भावना हमारे अंदर होगी। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से सभी को अपने कामों को पूर्ण ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ करने, भ्रष्टाचार का विरोध करने, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर श्री शशांक लाल वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन और प्रशासन), श्री आनंद प्रकाश वाजपेयी अपर महा प्रबंधक (वित्त विभाग), श्री अंबिका प्रसाद व्यास अपर महा प्रबंधक (सोलर) ,श्री चक्रधर प्रसाद वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त विभाग) एवं श्री बृजमोहन सिंह, उप प्रबंधक (सतर्कता) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में श्रीमती माधुरी यादव, सतर्कता विभाग की मुख्य भूमिका रही।