मुंबईः टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने हाल में ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, कविता ने अपने खूबसूरत बालों को एक भले काम के लिए दान कर दिया है। उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवा कर छोटे करवा लिया है। कविता ने कैंसर रोगियों की विग के लिए अपने बालों को दान किया हैं। उन्होंने इसका एक वीडियों भी बना लिया है। जिसे कविता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद फैंस ने उनके इस नेक काम की जमकर सराहना करते हुए उन्हें नए लुक के लिए बधाई भी दी।
बाल कटते हुए बनाया वीडियो
अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहने वाली कविता ने सोशल मीडिया पर सैलून का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने कटे हुए बालों को हाथ में लिए स्माइल कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कविता ने लिखा है कि ‘और ये कैंसर पेशेंट के विग बनाने के लिए डोनेट किया है। और मेरा नया लुक? वेट करो यार..’
बाल कटवाने से पहले थीं नर्वस
कविता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था ‘नर्वस…लेकिन नए लुक के लिए एक्साइटेड हूं। इसके बाद मुझे टाइम मिलेगा और मैं फोकस कर पाउंगी ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट पर।’ कविता के वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके फ्रेंड्स और फैंस दोनों ही कविता के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।
माधुरी के बेटे ने दान किए बाल
इससे पहले माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान ने भी कैंसर पेशेंट्स के लिए अपने बाल डोनेट किए थे। जिसका वीडियो माधुरी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘दो साल से मेरे बेटे ने इस नेक काम के लिए बाल नहीं कटवाए थे। मुझे तुम पर गर्व होता है।’