Entertainmentमुख्य समाचार

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने उड़ाया उर्फी जावेद की ड्रेसिंग का मजाक, सोशल मीडिया पर खूब सुनाई खरी-खोटी

 मुंबईः अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होती रहती हैं। हाल ही में जब टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने उर्फी के ड्रेस का मजाक बनाया तो यह बात उन्हें बेहद खराब लग गई। अब उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर किश्वर मर्चेंट को खूब खरी खोटी सुनाई है और कहा है कि उन्हें बेवजह निशाना बनाना बंद कर दें।

उर्फी ने लिखा- ये नकली फेमिनिस्ट लगातार ट्रोलिंग और बुलिंग कर रही हैं। मैडम, आप मुझे नीचा दिखाए बिना भी अपने दोस्तों का समर्थन कर सकती हैं। हालांकि उर्फी के इस पोस्ट पर किश्वर का कोई कमेंट नहीं आया है। उर्फी इससे पहले फराह खान और कश्मीरा शाह को भी खरी खोटी सुना चुकी हैं।

कैसे शुरू हुई दोनों की बहस

हाल ही एक इंस्टाग्राम हैंडल ने उर्फी का वीडियो शेयर कर हुए लिखा था, ‘उर्फी ही हैं जो ऐसे आउटफिट्स बना सकती है जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। इस पोस्ट पर किश्वर ने हंसने वाला इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा था- ये ऑउटफिट? इस पर कई यूजर्स ने उर्फी को ट्रोल भी किया था।
उर्फी को बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था। उन्हें अनूठी ड्रेस सेंस के लिए पहचाना जाता है। आए दिन वह अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उर्फी ऐसा मानती हैं कि उनके एक्टिंग ने नहीं, बल्कि कपड़ों ने उन्हें काफी फेम दिया है। हालांकि कई बार यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में भी कसर नहीं छोड़ते हैं।
=>
=>
loading...