NationalTop News

महाराष्ट्र में फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीर शहीद

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फटने से भारतीय सेना के दो अग्निवीर शहीद हो गए। दोनों अग्निवीर हैदराबाद से नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए आए थे। प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ है।

दरअसल फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का एक गोला अग्निवीर के हाथ में ही फट गया। सेना ने दुर्घटना के कारण का सही पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

भारतीय सेना ने बताया है कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी। इसी बीच तोप का एक गोला फट गया। इसमें दो अग्निवीर घायल हो गए। घायल अग्निवीरों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH