Top NewsUttar Pradesh

सहारनपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे में मचा हड़कंप

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से बामहेड़ी की ओर जा रही थी और इसमें अनाज भरा हुआ था। यह घटना स्टेशन के पास सुबह करीब 10 बजे हुई, जिससे रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत रेलवे के अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

यह हादसा मालगाड़ी के लिए बनाई गई विशेष पटरी पर हुआ। रेलवे विभाग ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी। राहत की बात यह है कि इस घटना से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है और अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं।

हादसा मालगाड़ी की पटरी पर हुआ है, इसलिए पैसेंजर ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH