NationalTop News

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी सांसदों की दो दिवसीय वर्कशॉप शुरू

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सांसदों के लिए दिल्ली में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया है। रविवार को संसद परिसर में शुरू हुई इस वर्कशॉप के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया।

वर्कशॉप में कुल चार सेशन रखे गए हैं। इनमें सांसदों को पार्टी के इतिहास और विकास पर जानकारी देने के साथ-साथ उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा। सबसे अहम सेशन में उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान की प्रक्रिया समझाई जाएगी। सांसदों को बताया जाएगा कि बैलट पेपर पर सही निशान कैसे लगाना है, चुनाव अधिकारी द्वारा दिए गए पेन का सही इस्तेमाल किस तरह करना है और वोट को अमान्य होने से बचाने के लिए बैलट पेपर को सही तरीके से मोड़कर बॉक्स में डालना होगा।भाजपा का मकसद इस वर्कशॉप के जरिए आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में 100% मतदान सुनिश्चित करना है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा।

कौन हैं उम्मीदवार?

इस चुनाव में एनडीए की ओर से *सी.पी. राधाकृष्णन* मैदान में हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने *बी. सुदर्शन रेड्डी* को उम्मीदवार बनाया है। संख्याबल को देखते हुए एनडीए उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, इस बार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तरह निर्विरोध चुनाव नहीं होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH