लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक निजी स्कूल में दो छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लॉसेस चलती रहेंगी।
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल का है। यहां दो छात्रों के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर से हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में 11 से लेकर 13 अप्रैल तक 3 दिनों के लिए स्कूल की ऑफलाइन क्लास बंद कर दी गई हैं।
इसके साथ ही गार्जियन को अपने बच्चों पर नजर बनाये रखने और जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।बता दें कि इस बीच फिर से देश में कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं। दिल्ली में भी कई नए मामले सामने आए हैं।