नई दिल्ली। यूजीसी की नई गाइडलाइंस को लेकर जारी विवाद के बीच प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए दिवंगत कवि रमेश रंजन मिश्रा की कविता का अंश लिखा। कुमार विश्वास ने पोस्ट में लिखा— “चाहे तिल लो या ताड़ लो राजा, राई लो या पहाड़ लो राजा, मैं अभागा सवर्ण हूं मेरा, रौंया-रौंया उखाड़ लो राजा।” इसके साथ उन्होंने #UGCRollBack हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।
इससे पहले कुमार विश्वास शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद पर भी अपनी बात रख चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भाषाएं संवाद का माध्यम होती हैं, विरोध का नहीं। एक सामान्य आस्तिक के रूप में उन्होंने शंकराचार्य के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि यदि किसी भी पक्ष से कोई त्रुटि हुई है तो वे उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं।
गौरतलब है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव को रोकने के उद्देश्य से यूजीसी ने 13 जनवरी 2026 को नए नियम अधिसूचित किए हैं। इन नियमों के तहत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में विशेष समितियों, हेल्पलाइन और निगरानी तंत्र की स्थापना अनिवार्य की गई है, ताकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की शिकायतों का प्रभावी समाधान किया जा सके। हालांकि, इन प्रावधानों का कुछ संगठनों और व्यक्तियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
इसी मुद्दे पर बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफा देकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समुदाय से जुड़े निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपने पद छोड़ने और समुदाय के समर्थन में खड़े होने की अपील की थी। अग्निहोत्री का दावा था कि सामान्य वर्ग के लोग सरकारों से लगातार दूरी महसूस कर रहे हैं।
हालांकि, सोमवार देर रात जारी सरकारी आदेश में अलंकार अग्निहोत्री को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया। आदेश के अनुसार, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिलाधिकारी शामली के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के नियुक्ति अनुभाग-7 द्वारा विशेष सचिव अन्नपूर्णा गर्ग के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया उन्होंने सेवा आचरण का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं और बरेली मंडल के आयुक्त बीएस चौधरी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।




