International

युद्ध की आग में जल रहा यूक्रेन, जेलेंस्की पत्नी संग करवा रहे फोटोशूट

नई दिल्ली। जहां एक तरफ यूक्रेन युद्ध की आग में जल रहा है तो वहीं राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने वोग मैग्जीन के लिए एक फोटोशूट कराया है। एक तस्वीर में जेलेंस्की और उनकी पत्नी एक दूसरे के करीब बैठे दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं। इसकी वजह से जेलेंस्की को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जेलेंस्की अपनी पत्नी के साथ कुर्सी पर बैठे हैं और टेबल पर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं। अन्य तस्वीरों में वे गले भी मिल रहे हैं। साथ ही एक बंकरनुमा महल में भी उन्होंने फोटो क्लिक करवाई है। इसके अलावा यूक्रेन में युद्ध की स्थिति को उजागर करने के लिए ओलेना ने टैंकरों और सैनिकों के पास भी फोटो क्लिक करवाई है।

एक यूजर ने लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जेलेंस्की वोग के लिए फोटोशूट कर रहे हैं, जबकि रूस उनके देश पर बमबारी कर रहा है। यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण है।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘देश युद्ध के दौर से गुजर रहा है। जेलेंस्की सोच रहे होंगे कि- शायद मेरी पत्नी के साथ वोग फोटोशूट कुछ मदद कर सकता है।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH