Top NewsUttar Pradesh

उमेश पाल हत्याकांड: शूटर गुलाम के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर गुलाम के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई है। और बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। गुलाम के प्रयागराज के रसूलाबाद स्थित उसके घर को गिराया जा रहा है। उसके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुलाम फरार है और उसके खिलाफ पांच लाख के इनाम की भी घोषणा हो चुकी है।

उमेश पाल शूटआउट के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तकरीबन 60 लोगों को अवैध निर्माण होने पर नोटिस जारी किया था। इनमें से ज्यादातर अतीक अहमद और दूसरे आपराधिक गैंगो से जुड़े या उनके मददगार लोग हैं। सभी को एक हफ्ते में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था।

गुलाम और गुड्डू मुस्लिम के घरों पर किसी के ना होने की वजह से नोटिस चस्पा कर दिया था। जवाब नहीं आने पर इनके घरों पर ध्वस्तीकरण के अल्टीमेटम की एक और नोटिस चस्पा किया गया और इसका भी जवाब नहीं आया तो सीधे तौर पर ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH