लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। पहले पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बता दें कि 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ, पुत्रों सहित शाइस्ता पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ही वह फरार चल रही थी।
बता दें कि पुलिस की कई टीमें शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। तमाम दबिश के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। इससे पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बड़ा झटका दिया है और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने शाइस्ता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अपराध की गंभीरता देखते हुए कोर्ट ने शाइस्ता को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है।
उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर्स शाइस्ता परवीन से मिलने गए थे और इस हत्याकांड में ढाई लाख के इनामी साबिर के साथ शाइस्ता का वीडियो भी सामने आया था। साबिर वही शख्स है, जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी।