लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, भतीजे अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल यादव एक बार फिर से नाराज़ हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी की ओर से एक बैठक रखी गई थी, जिसमें शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया। शिवपाल यादव का कहना है कि ‘सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय से फोन किया लेकिन मुझे कोई फोन नहीं आया।’ इसी बात को लेकर चाचा शिवपाल ने समाजवादी पार्टी से विद्रोह कर दिया।
शिवपाल ने कहा – ‘मैं समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में नहीं जा रहा हूं । मैं अब लखनऊ से सीधा इटावा जा रहा हूं। वहीं शिवपाल सिंह यादव ने अगले कदम पर कहा की जल्द ही आपको बताऊंगा।’ की आगे क्या होगा।