एटा। दिनांक 16 /8/ 2024 को भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ अनुसांगिक संगठन भाजपा के माननीय राष्ट्रीय मंत्री श्री योगेंद्र गंगवार जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय अंकुर सिंह जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री आचार्य अरविंद योगी जी, प्रदेश पदाधिकारी विपिन कुमार जी, आत्माराम गंगवार जी, सुनील छतवाल जी, अग्निवेश गुप्ता जी, क्षेत्रीय महामंत्री ब्रिज प्रांत डॉक्टर पारस श्रीवास्तव जी, कासगंज जिला अध्यक्ष तरुण दीक्षित जी, सूरज निषाद एवं एटा जनपद के पदाधिकारी एवं तमाम कार्यकर्ता साथ में जिला अध्यक्ष एटा स्वर्गीय श्री रविंद्र गुप्ता जी के आकस्मिक निधन पर उनके आवास जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना एवं श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति हेतु पुष्प अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की।
प्रदेश अध्यक्ष माननीय अंकुर सिंह जी ने परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि हम आपके बेटे की कमी तो नहीं पूरी नहीं सकते लेकिन संगठन का हर एक कार्यकर्ता और संगठन आपके साथ आपके बेटे की तरह हर एक पल खड़ा है और सदैव आप सबके साथ रहेगा| कार्यकर्ता हमारी धरोहर है और उनका और उनके परिवार का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है।