RegionalTop News

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अक्टूबर-नवंबर महीने के दौरान चुनाव का आयोजन किया जाएगा। इस बीच नेताओं का बिहार आना-जाना शुरू हो चुका है। वहीं बिहार में राजनीति सरगर्मी भी तेज हो चुकी है। इसी बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार पहुंच रहे हैं और बिहार में कई स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।

बता दें कि 29 मार्च को अमित शाह 2 कार्यक्रम निर्धारित हैं। वहीं 30 मार्च को अमित शाह के 3 अलग-अलग कार्यक्रम बिहार में निर्धारित हैं। चलिए बताते हैं कि अमित शाह का पूरा कार्यक्रम क्या होगा।

29 मार्च को अमित शाह का पहला कार्यक्रम पटना के भाजपा कार्यालय में होगा। यहां अमित शाह भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 7.30 बजे शुरू होगा। वहीं दूसरी कोर ग्रुप की बैठक रात 9 बजे शुरू होगा, जिसका आयोजन भी पटना स्थित भाजपा कार्यालय में किया जाएगा।

इसके अलावा 30 मार्च को अमित शाह 800 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। सुबह 10.30 बजे पटना स्थित बापूर सभागार में इसका आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गोपालगंज जिले में दोपहर 12 बजे अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पटना में दोपहर 3 बजे एनडीए की बैठक में अमित शाह भांग लेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH