NationalTop News

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाया पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर

अजमेर। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार (4 जनवरी 2025) को पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर लेकर अजमेर पहुंचे. लगातार चल रहे अजमेर विवाद के बीच किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री की तरफ से भेजी गई चादर अजमेर शरीफ की दरगाह पर चढ़ाई. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाने पहुंचे किरेन रिजिजू ने कहा, अजमेर में उर्स के दौरान गरीब नवाज की दरगाह पर जाना हमारे देश की पुरानी परंपरा है.

किरेन रिजिजू का भव्य स्वागत

बता दें कि केंद्रीय मंत्री के अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि 2 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने किरेन रिजिजू को चादर सौंपी थी। जिसके बाद 3 जनवरी को किरेन रिजिजू दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर गए थे। फिर वहां से चादर लेकर अब किरेन रिजिजू अजमेर शरीफ पहुंचे हैं, जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई गई है। बता दें कि चादरपोशी रुकवाने के लिए हिंदू सेना आज कोर्ट भी पहुंची है, जहां इस मामले पर सुनवाई हो रही है। अजमेर जाते समय जयपुर पहुंचने पर बोलते हुए मंत्री रिजिजू ने इस प्रथा के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व पर जोर दिया, जो देश में वर्षों से एक पोषित परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि अजमेर में उर्स के दौरान ‘गरीब नवाज’ की दरगाह पर जाना देश की पुरानी परंपरा है। मुझे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से ‘चादर’ चढ़ाने का अवसर मिला है, जो सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। कल, मैं दिल्ली में ‘हजरत निजामुद्दीन’ की दरगाह भी गया और वहां भी ‘चादर’ चढ़ाई।

‘मोदी जी का पैगाम भाईचारा’

किरेन रिजिजू ने कहा कि इस बार उर्स के मौके पर गरीब नवाज के यहां चादर चढ़ाने का मौका मुझे मिला है. प्रधामनमंत्री मोदी जी का पैगाम भाईचारा और पूरा देश एक जुट होकर मिलजुल कर रहने का है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के एकजुट रहने के संदेश के साथ ही मैं अजमेर दरगाह में जा रहा हूं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH